हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा ने जारी घोषणा पत्र, सरकार बनी तो समान नागरिक संहिता करेंगे लागू

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक वार पटलवार देखने को मिल रहा है। लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता प्रचार कर रहे हैं। इस बीच भाजपा ने शिमला में विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी घोषणा पत्र जारी किया है। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमने जो कहा था वो तो किया ही, बल्कि हमने जो नहीं कहा वो भी पूरा किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, जेपी नड्डा सामने अन्य कई नेता मौजूद थे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस मौके पर कहा, “इस संकल्प पत्र 11 वचन हैं। ये वादे समाज में समानता लाएंगे। ये वादे हमारे नौजवानों और किसानों को ताकत देंगे, बागवानी को मजबूती देंगे, सरकारी कर्मचारियों को न्याय दिलाएंगे और धार्मिक पर्यटन को आगे बढ़ाएंगे।” उन्होंने आगे कहा, “मैंने जो कहा था वो तो किया ही, मगर हमने जो नहीं कहा था उसे भी पूरा किया। विकास के एक नए आयाम को हमने स्थापित किया है। बुलंद इरादों के साथ हिमाचल की जनता की सेवा की गई है।”

नड्डा ने सामना नागरिक संहिता के मामले पर कहा, “भाजपा सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता लाएगी। इसके लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाई जाएगी और उनकी रिपोर्ट के आधार पर राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू किया जाएगा।” भाजपा पर सबसे अधिक सवाल रोजगार को लेकर ही उठाया जा रहा है। इस मुद्दे पर जेपी नड्डा ने कहा, “हम 8 लाख से अधिक रोजगार के अवसर बढ़ाएंगे। हम सुनिश्चित करेंगे की अगले 5 साल में PMGSY के तहत सभी गांव पक्के सड़कों के साथ जुड़ जाए। अगले 10 सालों में धार्मिक स्थानों के आसपास आधारभूत संरचना और परिवहन को विकसित करने के लिए शक्ति योजना लागू होगी।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1589126363327631360?t=37n4sdX8WhmGxqccAq6Q2g&s=19

जेपी नड्डा ने कहा, “भाजपा सरकार एक सर्वे करेगी और वक्फ की जो संपत्ति है, उसकी कानून के मुताबिक एक न्यायिक आयोग के तहत जांच की जाएगी और उसका जो गैर-कानूनी तरीके से इस्तेमाल हो रहा है उसपर रोक लगाई जाएगी।” साथ ही घोषणा पत्र में किसानों के लिए भी भाजपा ने बात रखी है। इस मुद्दे पर उन्होंने कहा, “हमारे किसान भाई सेब के पैकेजिंग में जो सामग्री इस्तेमाल करते हैं उसके लिए GST 12% होगी और अतिरिक्त GST राज्य सरकार वहन करेगी। हम राज्य में 5 नए मेडिकल कॉलेज खोलेंगे।”