NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पंजाब सीएम अमरेन्द्र सिंह पर लगाया किट स्कैम  का आरोप

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कोविड किट को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह पर कई आरोप लगाया
है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब में वैक्सीन की कीमत को बढ़ाकर निजी अस्पताल में दिया जा रहा था, इस पर अभी कार्रवाई भी नहीं हुई कि आज एक और मामला सामने आया-फतह #COVID19 किट स्कैम। कांग्रेस पार्टी की पंजाब की सरकार कैसे घोटाले पर घोटाले कर रही है ये केवल भ्रष्टाचारी कांग्रेस ही कर सकती है।

आज देश की जनता कह रही है कि ये तो ईमानदार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश का नेतृत्व कर रहे हैं, लाखों करोड़ की सामग्री, वैक्सीन और चिकित्सा उपकरण बिना किसी भेदभाव के सभी प्रदेशों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं, लेकिन जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार है, वहां भ्रष्टाचार हो रहा है, ये दीमक की तरह देश को खाना चाहते हैं।

* इस गंभीर मामले पर सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी अपनी चुप्पी साधे हुए हैं। उन्हें इस चुप्पी को तोड़ना चाहिए। पंजाब की जनता जवाब मांग रही है कि उनकी मेहनत की कमाई से घूसखोरी, वसूली क्यों हो रही है। अगर आप चुप रहेंगे तो ये तय हो जाएगा कि पंजाब में एक और घोटाला हुआ है।

* यही है पंजाब की सूट-बूट की सरकार। इनकों बड़े बड़े निजी अस्पतालों की चिंता है, ये चाहते हैं कि गरीब व्यक्ति भी महंगी से महंगी वैक्सीन ले और जो रुपया पहुंचेगा, वो घूमकर कांग्रेस के पास आएगा।