NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बीजेपी ने पहली बार लिया सीएम योगी का फीडबैक, क्या उत्तर प्रदेश को मिल सकता है नया मुख्यमंत्री?

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में क़रीब 10 महीने बाकी है। लेकिन अभी से ही बीजेपी चुनाव की तैयारी में कूद पड़ी है। योगी सरकार के 4 साल पूरा होने के बाद पहली बार पार्टी ने “फीडबैक” लिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने सोमवार को लखनऊ में मंत्रियों और पार्टी नेताओं के साथ आमने-सामने बैठक की, जिसके तुरंत बाद सीएम योगी के साथ भी उनके आवास पर एक अलग बैठक की।

पार्टी राष्ट्रीय महासचिव के राज्य में दौरा करने की कई वजहें हो सकती है। जिनमें कोरोनाकाल के लिहाज़ से यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसे समय में जब यूपी में अपने ही पार्टी के विधायक और मंत्री कोरोना महामारी से निपटने को लेकर योगी सरकार पर लगातार सवाल खड़ा कर रहे हैं। साथ ही हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में भी पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा है। पंचायत चुनाव को राज्य में होने वाले अगले साल विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा था। प्रदेश में इस बात को लेकर भी अफवाहें है कि राज्य में मुख्यमंत्री या उप-मुख्यमंत्री बदलें भी जा सकते है।

बैठक में भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन के प्रदेश प्रभारी महासचिव सुनील बंसल भी शामिल थे। उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार को संतोष डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य सहित सरकार के अन्य मंत्रियों से भी मिल सकते हैं।

ये भी पढ़े –तो CBSE 12वीं की परीक्षा रद्द हो जाएगी? लाखों छात्रों के भविष्य का फ़ैसला आज