NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सीएम केजरीवाल पर बीजेपी केंद्रीय मंत्री का हमला, कहा- ऑक्सिजन तो पहुँचा नहीं सके, अब हर घर अन्न की बात कर रहे हैं

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा राशन का होम डिलीवरी के प्रस्ताव पर सीएम पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हर घर अन्न की बात कर रहे हैं। ऑक्सीजन पहुंचा नहीं सके, मोहल्ला क्लीनिक दवा तो पहुंचा नहीं सके। वहीं दिल्ली में राशन माफिया के नियंत्रण में है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, देश के 34 राज्यों और केंद्र ​शासित प्रदेशों ने वन नेशन वन राशन कार्ड लागू किया। सिर्फ तीन प्रदेशों असम, पश्चिम बंगाल और दिल्ली ने इसे लागू नहीं किया। अरविंद केजरीवाल आपने दिल्ली में वन नेशन वन राशन कार्ड लागू क्यों नहीं किया, आपको क्या परेशानी है?

उन्होंने कहा कि ये होम डिलीवरी देखने में बहुत अच्छी लगती है लेकिन इसके थोड़ा अंदर जाओ तो इसमें स्कैम के कितने गोते लगेंगे ये समझ में आ जाएगा। आप (अरविंद केजरीवाल) अपना प्रस्ताव भेजें या भारत सरकार से जो अनाज जाता है उसी पर खेल खेलेंगे।