विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का बड़ा दांव, UCC लागू करने के लिए समिति के गठन का एलान

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। कैबिनेट बैठक में सरकार ने सामान नागरिग संहिता लागू करने के लिए एक समिति का गठन के फैसला हुआ है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने इस फैसले का एलान किया है। उन्होंने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है। माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल के द्वारा भगवान गणेश और माँ लक्ष्मी की तस्वीर को नोटों पर लगाये जाने की बात कही थी। इसी के जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने यह फैसला लिया है।

गांधीनगर में स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, “भारत के PM नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज कैबिनेट की बैठक में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। बैठक में समान नागरिक संहिता के लिए एक समिति का गठन करने का फैसला हुआ है।”

इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट करके कहा, “राज्य में समान नागरिक संहिता की आवश्यकता की जांच करने और इसके लिए एक मसौदा तैयार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट/ हाई कोर्ट के एक सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति बनाने के लिए राज्य कैबिनेट की बैठक में आज महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।”

केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा, “समान नागरिक संहिता नागरिकों के मन में अधिकारों के भ्रम और नागरिक विवादों में सभी को समान अधिकार प्रदान करेगी। देश में समान नागरिक संहिता को बढ़ावा देने का श्रेय गुजरात सरकार को जरूर मिलेगा। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हम अपनी युवावस्था से ही राम जन्मभूमि, अनुच्छेद 370 और समान नागरिक संहिता के नारे लगाते थे। आज मैं सामान्य नागरिक संहिता के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल सहित राज्य सरकार को धन्यवाद और धन्यवाद देता हूं।