नई शराब नीति पर भाजपा का जमकर प्रदर्शन, उपमुख्यमंत्री का माँगा इस्तीफा

केजरीवाल सरकार के द्वारा लाई गई नई आबकारी नीति पर भाजपा ने जमकर प्रदर्शन किया है। उन्होंने दिल्ली के सड़को पर उतर कर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बरखास्त करने की माँग की है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है।

शुक्रवार को दिल्ली के राज्यपाल विनय सक्सेना ने दिल्ली सरकार के द्वारा लाये गए नई शराब नीति पर सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी थी। जिसके बाद भाजपा ने उपमुख्यमंत्री से इस्तीफे की माँग कर डाली। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रेस वार्ता करके इसे सरकार की साजिश बताया है। उन्होंने मनीष सिसोदिया को कट्टर ईमानदार नेता बताया है। वहीं भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि “अगर आप गलत नहीं हैं तो जाँच होने दीजिए, जो सही है वो सामने आ जायेगा।”

गौरतलब है कि, चीफ सेक्रेटरी के रिपोर्ट में गड़बड़ी आने के बाद सीबीआई जांच की सिफारिश की गई। चीफ सेक्रेटरी की रिपोर्ट में शराब माफिया को 144 करोड़ का फायदा पहुंचाने का जिक्र था। दरअसल, दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति 2022-23 की अनुमति में देरी को लेकर मौजूदा खुदरा शराब की दुकानों की लाइसेंस अवधि अगले दो महीनों के लिए बढ़ा दी थी। इसमें अन्य लाइसेंस के अलावा शराब की होम डिलीवरी भी शामिल थी। दिल्ली कैबिनेट ने 5 मई को हुई अपनी बैठक में आबकारी नीति 2022-23 को मंजूरी दी थी।