NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा उन कलाकारों में शामिल हैं जो अपने विचार बेबाकी से सार्वजनिक रूप से रखती हैं। राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अकसर उनके ट्वीट चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उनके एक ट्वीट पर भारी बवाल हो गया। लोग ऋचा पर भारतीय सेना के अपमान का आरोप लगाने लगे जिसके बाद उन्हें अपना ट्वीट हटाना पड़ा और उन्होंने माफी भी मांगी। आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला।

हाल ही में भारतीय सेना की ओर से कहा गया था कि वे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को वापस लेने के लिए तैयार है। उन्हें बस सरकार के आदेश का इंतजार है। सेना के इस बयान को ट्विटर पर लोग शेयर कर रहे थे। ऐसे ही एक ट्विटर यूजर के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए ऋचा ने तंज कसा, ‘गलवान सेज हाय’ (गलवान ने हाय कहा है)। सेना के अपमान के लिए हर तरफ ऋचा की आलोचना होने लगी।

सोशल मीडिया से मीडिया तक ऋचा की आलोचना

आम ट्विटर यूजर्स से लेकर, पत्रकार और नेताओं ने भी ऋचा के ट्वीट का विरोध किया। भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि सभी भारतीय सेना का सम्मान करते हैं। जब सेना प्रमुख कुछ कहते हैं तो उसका सम्मान करना चाहिए। इस तरह के पोस्ट निंदनीय हैं। मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह अशोभनीय है। इस तरह के ट्वीट को तत्काल हटाना चाहिए। सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक में ऋचा के ट्वीट की आलोचना हुई।

ऋचा ने फौजी भाइयों से मांगी माफी

कुछ लोगों ने ऋचा का समर्थन भी किया। एक वर्ग का कहना है कि अभिनेता अली फजल से शादी करने के कारण ऋचा को निशाना बनाया जा रहा है। हालांकि, ऋचा ने मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए एक माफीनामा भी पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि उनके नाना जी फौज में रहे हैं और 1960 के भारत-चीन युद्ध में गोली भी खाई है। उन्होंने लिखा, ‘अगर जाने-अनजाने में फौजी भाई आहत हुए हैं तो वह माफी मांगती हैं।’