‘रांची एयरपोर्ट पर बम पर रखा है’, कॉल आने के बाद हुई तलाशी तो सामने आया सच

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हड़कंप तब मच गया जब एक अज्ञात शख्स ने फोन कर के यह धमकी दी कि रांची एयरपोर्ट पर बम है। उसी वक्त एयरपोर्ट का पूरा प्रशासन हरकत में आ गया और एयरपोर्ट की पूरी सुरक्षा जांच की गई। बम निरोधक दस्ते ने भी इस मामले में पूरी जांच की पर कुछ हाथ नहीं आया।

सुरक्षा जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध सामान या व्यक्ति नहीं मिला। एयरपोर्ट की पूरी तरह से जांच के बाद एयरपोर्ट प्रशासन को तसल्ली हुई,जिसके बाद बम की धमकी भरे कॉल को एयरपोर्ट प्रशासन ने फर्जी करार कर दिया। इस घटना की जानकारी रांची एयरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल ने ट्विटर पर ट्वीट करके साझा की उन्होंने लिखा-“रांची एयरपोर्ट पर बम की धमकी के संबंध में एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। पूरी सुरक्षा जांच की गई और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। कॉल को फर्जी करार कर दिया गया है”

रांची में स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को 2022 में ग्राहक संतुष्टि सर्वे में देशभर में पहला स्थान मिला है। AAI की ओर से किये गए इस सर्वे में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को 5 प्वाइंट स्केल में से 4.99 अंक हासिल किए थे। ये सर्वे पूरे देश के 55 एयरपोर्ट के बिच किया जाता है जिस में रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट ने पहला स्थान हासिल किया है।