ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में ब्रह्मास्त्र की करोड़ों की कमाई, दूसरे दिन कमाई का ग्राफ बढ़ा
3894 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर कमाई के शानदार आंकड़े दर्ज करवा रही है। रिलीज के दो ही दिनों की कलेक्शन रिपोर्ट से बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर फिर रौनक लौट आई है। जानकारी के लिए बता दें इस फिल्म ने देशभर में महज 2 दिनों में करीब 78.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ना सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बल्कि ओवरसीज मार्केट में भी इस फिल्म की अच्छी कलेक्शन की रिपोर्ट्स सामने हैं।
Brahmāstra is SENSATIONAL at the #BO… *#Hindi* version… *#Nett* BOC…
Day 1: ₹ 31.5 cr – ₹ 32.5 cr
Day 2: ₹ 37.5 cr – ₹ 38.5 cr
Final total could be higher… #India biz.
National chains are seeing extraordinary numbers…
Day 1: ₹ 17.08 cr est
Day 2: ₹ 20.67 cr est pic.twitter.com/iO9X0eiE9v— taran adarsh (@taran_adarsh) September 11, 2022
ओवरसीज मार्केट में 9% बढ़ी ब्रह्मास्त्र की कलेक्शन
बीते शुक्रवार रिलीज हुई ब्रह्मास्त्र ने ना सिर्फ डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर बल्कि ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया बॉक्स ऑफिस पर इस के रिलीज के दूसरे दिन 9% तक इजाफा होने का अपडेट सामने आया है। ऑस्ट्रेलिया बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ब्रह्मास्त्र ऑस्ट्रेलिया में अब तक की सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली फिल्म है। ऑस्ट्रेलिया की Hoyts चेंस, PalaceCinemas, आर्ट आउस चेन PalaceCinemas और कई गांव के इलाकों में मौजूद चेंस में इस फिल्म को रिलीज किया गया है।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में कमाई का ग्राफ बढ़ा
ऑस्ट्रेलिया में ब्रह्मास्त्र की कमाई की बात करें तो पहले दिन इस फिल्म में 1.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और दूसरे दिन कमाई के ग्राफ में 9% की बढ़ौतरी देखने को मिली और इस फिल्म ने 1.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से दो दिनों में ऑस्ट्रेलिया बॉक्स ऑफिस पर 3.41 करोड़ की कमाई कर ली है। इसके अलावा न्यूजीलैंड में 31 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने दो दिनों में लगभग 39.17 लाख रुपये की कमाई कर ली है। न्यूजीलैंड बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म की कमाई में पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन 42.16% का इजाफा देखा गया है।