ब्रह्मोस का पहला निर्यात सौदा फिलीपींस के साथ, 2025 तक 41 हज़ार करोड़ निर्यात का लक्ष्य

भारतीय सैन्य क्षमता को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक रक्षा निर्यात में 41 हजार करोड़ रुपये प्राप्त करने का लक्ष्य दिया है। गुजरात के गांधीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में ब्रह्मोस एयरोस्पेस अध्यक्ष अतुल दिनकर राणे ने यह बातें कही है। भारत ब्रह्मोस के निर्यात को लेकर कई कदम उठा रही है। भारत ने फिलीपींस के अलावा निर्यात के लिए वियतनाम, मलेशिया और कई अन्य देशों से बात कर रहे हैं।

इस मौके पर ब्रह्मोस एयरोस्पेस अध्यक्ष अतुल दिनकर राणे ने कहा, “ब्रह्मोस ने 375 मिलियन डॉलर की फिलीपींस के साथ पहली निर्यात सौदा किया है। इस सौदे के बाद कई और देश हमारी तरफ देख रहे हैं। PM ने 2025 तक 5 बिलियन डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखा है।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे उम्मीद है कि यह ब्रह्मोस ही पूरा कर देगी। ब्रह्मोस की अगली पीढ़ी का डिजाइन बनाया जा रहा है। हम इस ब्रह्मोस को लखनऊ में बनाएंगे। लखनऊ की फैक्ट्री 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगी। हम अंदाज़ा लगा रहे हैं कि नई ब्रह्मोस 2025 या 2026 तक लखनऊ में बनना शुरू हो जाएगी।”

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अनुसार देश का रक्षा निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में 8,000 करोड़ रुपये रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद भारत के रक्षा क्षेत्र ने कुल 30 हजार करोड़ रुपये मूल्य का निर्यात किया है। उन्होंने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रक्षा डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के वैश्विक मानकों को हासिल करने की राह पर तेजी  से आगे बढ़ रहा है।