पी. चिदंबरम के बेटे पर 50 लाख रिश्वत लेने का आरोप, CBI ने मारा छापा

कांग्रेस के खेमे से बड़ी खबर सामने आई है जो शायद पार्टी हाईकमान की नींद उड़ा देगी। दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने धर दबौचा है। सीबीआई ने कार्ति के 9 ठिकानों पर छापा मारा है। आइए जानते हैं पूरी खबर…

दरअसल खबरों के मुताबिक कार्ति चिदंबरम पर 250 चीनी नागरिकों को वीजा दिलवाने के लिए 50 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगा है। पंजाब में स्थित तलवंडी साबो पावर लिमिटेड प्रोजेक्ट चल रहा था, जिसके लिए चीनी मजदूरों को वीजा दिलाया गया था।

अधिकारियों का दावा है कि सीबीआई को आईएनएक्स मीडिया मामले में लेन-देन की जांच के दौरान इसकी जानकारी मिली। कार्रवाई के दौरान कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा है कि यह (CBI की कार्रवाई) कितनी बार हुआ है, मैं गिनती भी भूल गया हूं। इसका एक रिकॉर्ड होना चाहिए। दरअसल 2010-2014 के बीच हुए इस मामले में CBI ने नया केस दर्ज किया है। जिसमें 17 मई को कार्रवाई की गई है।

CBI लगातार कार्ति चिदंबरम के घर सहित नौ स्थानों पर तलाशी ले रही है। जिसमें तमिलनाडु में तीन, मुंबई में तीन, पंजाब में एक, कर्नाटक में एक और ओडिशा में एक शामिल है। दिल्ली में पी चिदंबरम के घर का गेट फांद कर अंदर घुसे CBI के अधिकारी सुबह आठ बजे से छापेमारी कर रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि मामला 2007 का है। जो INX मीडिया कंपनी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ा हुआ है। कार्ति पर यह भी आरोप है कि उन्होंने इंद्राणी की कंपनी के खिलाफ टैक्स का एक मामला खत्म कराने के लिए अपने पिता के रुतबे का इस्तेमाल किया।

इसके डायरेक्टर इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति पीटर मुखर्जी थे। जो शीना बोरा हत्याकांड के आरोपी है। आरोपों के मुताबिक पी. चिदंबरम ने उस वक्त वित्त मंत्री रहते हुए रिश्वत लेकर INX मीडिया हाउस को 305 करोड़ रु. का फंड लेने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FIPB) से मंजूरी दिलाई थी।