इजराइल और हमास के बीच चल रहे खूनी संघर्ष पर विराम लगाने का ऐलान, दोपहर 2 बजे से लागू होगा सीजफायर

इजराइल और हमास के बीच 11 दिनों तक चले खूनी संघर्ष पर आखिरकार गुरुवार को विराम लगाने का ऐलान कर दिया गया। इस खूनी संघर्ष में गाजा पट्टी में भयानक विनाश हुआ और इजराइल में भी बड़ी संख्या में लोग मारे गए। गुरुवार को सुरक्षा कैबिनेट की देर रात तक चली बैठक के इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के दफ्तर से एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि उनके देश ने मिस्र के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इसके तुरंत बाद हमास ने भी मिस्र द्वारा भेजे डील को स्वीकार करते हुए संघर्ष विराम पर सहमति जताई।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के दफ्तर से जारी बयान में कहा गया, “इजराइल के आर्मी चीफ और अन्य शीर्ष रक्षा अधिकारियों से बातचीत के बाद सुरक्षा कैबिनेट ने सर्वसम्मति से संघर्ष विराम के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि हमास के खिलाफ ऑपरेशन में इजराइल को कई मोर्चों पर अहम सफलताएं मिलीं, जिनमें से कुछ अभूतपूर्व हैं। इसके अलावा अप्रत्यक्ष तौर पर हमास को भविष्य के लिए धमकी भी दी गई है।”

उधर, मिस्र की सरकारी न्यूज एजेंसी ‘मेना’ के अनुसार, दोनों देशों के युद्ध विराम की घोषणा 3 घंटे के बाद यानी दोपहर 2 बजे से यह सीजफायर लागू माना जाएगा।