NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर केंद्र ने सप्रीम कोर्ट से माँगा दो दिन का समय

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड की सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर आज बड़ा एलान होने वाला था। सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा को रद्द करने की जनहित याचिका पर आज सोमवार यानी 31 मई को होने वाली अहम सुनवाई को स्थगित कर दी है।

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को कहा कि वह दो दिनों में 12वीं सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड परीक्षा आयोजित करने या रद्द करने पर अंतिम फैसला लेगा। केंद्र ने अदालत के सामने अपना फैसला रखने के लिए गुरुवार तक का समय मांगा। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई गुरुवार के लिए स्थगित की।

मालूम हो कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अभी तक कक्षा 12 के छात्रों के लिए कोई निर्णय नहीं लिया है। रिपोर्टों के अनुसार, सीबीएसई पिछली परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन पर विचार कर सकता है, ताकि बोर्ड परीक्षा रद होने की स्थिति में परिणाम की गणना की जा सके और छात्रों का रिजल्‍ट सही समय पर निकाला जा सके। इन संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर सीबीएसई के एक अधिकारी ने न तो इसकी पुष्टि की और न ही इन्कार किया।

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड के सामने सीबीएसई 12वीं परीक्षा रद करना और पिछली परीक्षाओं के आधार पर छात्रों का रिजल्‍ट जारी करना जैसे विकल्प अब भी खुले हुए हैं।

ये भी पढ़े – दिल्ली सीएम बोले- राज्य वैक्सीन नहीं खरीद सकते, ये काम केंद्र सरकार को करना पड़ेगा