NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों तक बारिश के आसार,  गर्मी से मिलेगी राहत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते देर रात तेज बारिश और आंधी का सिलसिला जारी रहा। ऐसे में बारिश के चलते दिल्लीवालों को इस गर्मी से राहत मिली।

वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में बारिश का ये सिलसिला अभी 2-3 तक चलता रहेगा। बता दें, बीती रात दिल्ली एनसीआर में तेज हवा, आंधी के चलते कई इलाकों में पेड़ भी गिर गए। मंडी हाउस और अकबर रोड के अलावा उत्तरी और पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ गिरने की खबरें सामने आयी।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन हल्की-हल्की बारिश होने के आसार बने हैं। वहीं बाद में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी जिससे एक बार फिर दिल्लीवालों को गर्मी की सामना करना पड़ सकता है। मौसम  विभाग के मुताबिक, 4 जून शुक्रवार को तापमान 39 डिग्री पर रहने की संभावना है तो वहीं अगली सुबह पारा 40 डिग्री पर जा पहुंच सकता

माना जा रहा है कि दिल्ली में मौसम का सुहानापन और हवा की असल वजह चक्रवात ताउते और यास रहा। इन तूफानों के असर के चलते दिल्लीवालों को गर्मी से राहत मिली।

ये भी पढ़े –मयखाने में जाम छलकाने वालों के लिए केजरीवाल सरकार का तोहफा : जाने पूरी खबर