चेन्नई ट्रांसफर किए गए NCB अधिकारी समीन वानखेड़े, आर्यन खान केस में हुई थी किरकिरी

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े का चेन्नई ट्रांसफर कर दिया गया है। ऑर्डर के अनुसार समीन वानखेड़े को विश्लेषिकी और जोखिम प्रबंधन महानिदेशालय (DGARM) मुंबई से टैक्सपेयर्स सर्विस डायरेक्ट्रेट, चेन्नई डीजी भेजा दिया गया है।

पिछले दिनों आर्यन खान को मामले पर सुनवाई कर रही एनडीपीएस कोर्ट ने क्लीन चिट दे दी थी। इस सुनवाई के बाद से ही समीर वानखेड़े पर सवाल खड़े होने लगे थे। समीर वानखेड़े का यह ट्रांसफर एनसीबी की आर्यन खान केस में हुई किरकिरी के बाद उनके खिलाफ की गई कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स केस में चार्जशीट दाखिल की थी। एनसीबी की चार्जशीट में आर्यन समेत तीन अन्य आरोपियों के नाम इसमें शामिल नहीं किया था। इसके बाद आर्यन खान समेत तीन लोगों को एनडीपीएस कोर्ट ने क्लीन चिट दे दी थी। आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने के बाद से ही समीर वानखेड़े और एनसीबी पर सवाल खड़े हो रहे थे। एनसीबी की कार्यशैली पर लोगो द्वारा सवाल किए रहे थे। वहीं कुछ लोग तो इसे बदले की भावना में की गई कार्रवाई करार दे रहे थे।

दरअसल एनडीपीएस कोर्ट में एनसीबी ने स्वीकार किया था आर्यन खान के ड्रग्स लेने के ना तो सबूत मिले थे और ना ही आर्यन खान के पास से ड्रग्स बरामद हुए थे।