मंगलवार, मार्च 28, 2023

यूक्रेन की मदद करने से पीछे हटा अमेरिका, लॉन्ग रेंज रॉकेट सिस्टम देने से किया इंकार; जाने वजह

सुपर पावर अमेरिका ने यूक्रेन को रॉकेट सिस्टम देने से साफ मना कर दिया है। अमेरिका से कीव ने लॉन्ग रेंज हथियार मांगे थे। सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि यूक्रेन रूस पर रॉकेट चला सकता है इसलिए यूक्रेन को यह सिस्टम नहीं दिया जाएगा। बाइडन ने वॉशिंगटन में कहा कि, ‘हम यूक्रेन को ऐसा कोई भी रॉकेट सिस्टम नहीं भेजने जा रहे हैं जिससे वह रूस में हमला कर सके।’

बता दें कि जब से यूक्रेन पर रूस ने हमला किया है उससे पश्चिमी देशों द्वारा काफी ज्यादा मदद मिली है। यहां तक कि अमेरिका ने भी उससे सैन्य सहायता उपलब्ध करवाई थी। मगर यूक्रेन इस बार अमेरिका से लॉन्ग रेंज वेपन मांग रहा था जिससे की यूक्रेन रूस की बराबरी कर सके। कीव ने अमेरिका से लॉन्ग रेंज रॉकेट के लिए मोबाइल बैट्री की भी मांग की थी।

इसकी मदद से एक बार में कई सारे रॉकेट एक साथ दागे जा सकते हैं। इसकी रेंज 187 किलोमीटर तक जा सकती हैं। इससे यूक्रेन की सेना रूस के अंदरूनी इलाको तक हमला कर सकती है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के सलाहकरा ने कहा कि अगर पश्चिम हकीकत में चाहता है कि यूक्रेन यह युद्ध जीते तो उन्हें लॉन्ग रेंज एमएलआरएस उपलब्ध करवाना चाहिए।

अमेरिका ने मई की शुरुआत में ऐलान किया था कि वह यूक्रेन को 40 अरब डॉलर का सहायता पैकेज देगा जिसमें घातक हथियार भी शामिल होंगे। रूस की सेनाएं अभी भी यूक्रेन के कई इलाकों में कब्जा करने की कोशिश कर रही हैं। वहीं खेरसन में रूस को यूक्रेन की सेना ने खदेड़ भी दिया था।

लोकप्रिय

प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री...

मुंबई में 28 मार्च, 2023 को आयोजित हो रही पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक के दौरान जी20 व्यापार वित्त सहयोग...

भारत की जी20 अध्‍यक्षता के तहत पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक 28 से 30 मार्च, 2023 तक मुंबई में आयोजित...

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 31,000 से अधिक रोजगार जुटाए जाने से ग्रामीण रोजगार को काफी बढ़ावा मिलेगा

ग्रामीण रोजगार को अधिक बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय 19 कैप्टिव नियोक्ताओं के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर रहा है,...

केंद्र सरकार ने तुअर दाल के भंडार की ताजा स्थिति की निगरानी के लिए समिति का गठन किया

उपभोक्ता कार्य विभाग ने अपर सचिव निधि खरे की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। यह समिति राज्य सरकारों के साथ मिलकर...
NewsExpress