NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दशहरा रैली में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का शक्ति प्रदर्शन, 51 फ़ीट की तलवार का किया गया “शस्त्र पूजा”

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और उनके गुट के नेता बुधवार को एमएमआरडीए मैदान में शिवसेना दशहरा रैली में शामिल हुए। इस दौरान शिंदे ने बालासाहेब ठाकरे की कुर्सी पर भी श्रद्धांजलि दी। शिंदे गुट की शिवसेना के दशहरा समारोह में 51 फीट की तलवार पर की गई ‘शस्त्र पूजा’ जिसके लिए यूपी के अयोध्या से एक महंत को बुलाया गया था। रैली में भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी देखी गई।

वहीं दशहरा रैली से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कवि हरिवंश राय बच्चन की यह पंक्ति ‘‘मेरा बेटा उत्तराधिकारी नहीं होगा, उत्तराधिकारी ही मेरा बेटा होगा’’ ट्वीट की। ऐसा प्रतीत होता है कि शिंदे ने अपने ट्वीट में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके पुत्र आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा है। 

फिलहाल शिवसेना के दो धड़े हैं जिनमें से एक का नेतृत्व उद्धव ठाकरे जबकि दूसरे का नेतृत्व एकनाथ शिंदे कर रहे हैं। दोनों धड़ों की ओर से आज मुंबई में अलग-अलग दशहरा रैली के आयोजन के बीच ठाकरे परिवार पर व्यंग्य करते हुए शिंदे ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे – हरिवंशराय बच्चन।’’ 

” मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे “- हरिवंशराय