मुख्यमंत्री केजरीवाल में केंद्र सरकार से की अपील, कहा- जल्द उपलब्ध कराए वैक्सीन
कोरोना संकट के बीच देश में वैक्सीन की क़िल्लत हो गई है। ऐसे में केंद्र सरकार से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने की अपील की है। उन्होंने कहा, कोरोना के खिलाफ वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है। केंद्र सरकार से गुज़ारिश है कि दिल्ली को वैक्सीन जल्द उपलब्ध कराएं, ताकि दोबारा टीकाकरण शुरू किया जाए। साथ ही दिल्ली में वैक्सीन का कोटा भी
कोरोना के ख़िलाफ़ वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है, केंद्र सरकार से अपील है कि दिल्ली को वैक्सीन उपलब्ध कराएं | Press Conference LIVE https://t.co/3MPB8Pk9EJ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 22, 2021
मुख्यमंत्री केजरीवाल के अनुसार ‘दिल्ली में हर महीने 80 लाख वैक्सीन डोज की जरूरत है। इसके मुकाबले मई में हमें केवल 16 लाख वैक्सीन मिली और जून के लिए केंद्र ने दिल्ली का कोटा और कम कर दिया है। जून में हमें केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएगी। दिल्ली में आज से युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया है। केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए जितनी वैक्सीन भेजी थीं वो खत्म हो गई हैं। कुछ वैक्सीन की डोज बची हैं वो कुछ सेंटर में दी जा रही हैं, वो भी शाम तक खत्म हो जाएंगी। कल से युवाओं के वैक्सीनेशन के सभी सेंटर बंद हो जाएंगे।’
केजरीवाल ने ये भी बताया कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार काफी कम हो गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर घटकर 3.5 फीसदी रह गई है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि कोरोना का खतरा टल गया है।