प्रधानमंत्री का भ्रष्टाचार के आरोप पर मुख्यमंत्री नीतीश का पलटवार, कहा- भ्रष्टाचारीयों को बर्दाश्त नहीं

बिहार वर्तमान में राष्ट्रीय राजनीति का केंद्र बना हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बातों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि हमने कभी भ्रष्टाचारियों को बर्दाश्त नहीं किया है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने कोचीन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ राजनीतिक दल एक साथ आ रहे हैं।

क्या कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के बातों का जवाब देते हुए कहा, “हम कहां कोई भ्रष्टचारियों को बचा रहा है। क्या कभी कोई भ्रष्टाचारियों को बचाएगा? यहां हमने इतने दिनों में कभी भ्रष्टाचारियों को बर्दाश्त नहीं किया है।” उन्होंने कहा कि “पिछले कई सालों से काम कर रहा हूं। केंद्र में कोई क्या कहता है, मैं उस पर ध्यान नहीं देता। कोई भी भ्रष्टों को बचा नहीं रहा है। उन्हें सोचना चाहिए कि दूसरे राज्यों में क्या हो रहा है।”

भाजपा के लोग दूध में धुले: तेजस्वी

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सीबीआई, ईडी के द्वारा हो रहे करवाई पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, “BJP के लगभग 1000 से अधिक विधायक और 300 से अधिक सांसद हैं, किसी के भी घर छापा पड़ा? BJP के लोग दूध के धुले हैं क्या? अगर उनके घर छापा नहीं पड़ रहा है तो बचा कौन रहा, जो लोग कह रहे हैं वहीं न बचा रहे हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी क्या दिया था बयान?

केरल यात्रा के दौरान कोच्चि में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि भ्रष्ट लोगों को बचाने के लिए कुछ राजनीतिक समूह खुलेआम एकजुट हो रहे हैं। भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई से राष्ट्रीय राजनीति में एक नया ध्रुवीकरण पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जैसे ही कार्रवाई करते हैं, राष्ट्रीय राजनीति में एक नया ध्रुवीकरण उभर आता है। 

बता दें, जदयू के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जा रहा है। पटना स्थित जदयू कार्यलय के बाहर पार्टी के तरफ से कई पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें एक पर लिखा है- प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा और दूसरे पर लिखा है- आश्वासन नहीं, सुशासन। वहीं एक अन्य पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए लिखा गया “जुमला नहीं, हकीकत”। यह पोस्टर तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव का दौरा खत्म होने के बाद लगाया गया था।