‘मिशन निरामया’ का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन, नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ

स्वास्थ्य क्षेत्र को सच में समृद्ध करना है तो नर्सिंग और पैरामेडिकल को आगे बढ़ाने का हमको प्रयास करना होगा। यह बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मिशन निरामया के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा है। मिशन निरामया का उद्देश्य प्रदेश के नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं को अच्छी प्लेसमेंट और अच्छी कैरियर काउंसलिंग दिलाने का है। इस मिशन का उद्घाटन एसजीपीजीआई में किया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन निरामया का उद्घाटन करते हुए कहा, “कभी यूपी, देश में और भारत, दुनिया में विश्वगुरू के रूप में स्थापित था। शैक्षिक रूप से हम इतने समतुल्य थे कि दुनिया भारत की तरफ देखती थी। स्वास्थ्य क्षेत्र में भी दुनिया की प्राचीनतम पद्धति में भारत की पद्धति थी।” उन्होंने आगे कहा, “मगर इसमें हम कहीं न कहीं पिछड़े है और कारण है कि समय के अनुरूप हम अपने आप को नहीं लेकर चल पाएं। दुनिया हमसे बहुत आगे बढ़ गई। PM की प्रेरणा से एक नई शुरूआत 2017 में हम लोगों ने उत्तर प्रदेश में की थी।” योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मिशन निरामया उसी कड़ी का हिस्सा है। अगर स्वास्थ्य क्षेत्र को सच में समृद्ध करना है तो नर्सिंग और पैरामेडिकल को आगे बढ़ाने का हमको प्रयास करना होगा।”

वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने इस कार्यक्रम का महत्व बताते हुए कहा, “मिशन निरामया में चिकित्सकों के साथ पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ को अच्छा परिक्षण देना, नौजवानों को रोजगार से जोड़ना, प्रदेश को उत्कृष्ट सेवा चिकित्सा देने के उद्देश्य से हम काम कर रहे हैं। आज CM इसका लोकार्पण PGI में करेंगे।”