सीएम केजरीवाल ने जहाँ वोट, वहाँ वैक्सिनेशन सेंटर का किया दौरा, कहा- ”दिल्ली में एक नए तरह का किया जा रहा प्रयोग
कोरोना महामारी की चौथी लहर से उबर रही दिल्ली में अब टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। दिल्ली सरकार ने इस संबंध में कदम उठाए हैं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसकी घोषणा की है। लोगों के बीच भ्रम को दूर कर टीकाकरण की गति तेज करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्मंत्री केजरीवाल ने “जहाँ वोट, वहाँ वैक्सिनेशन” नाम का कार्यक्रम शुरू किया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लांसर रोड वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया और ‘जहां वोट वहां वैक्सीनेशन पहल’ का जायजा लिया।उन्होंने कहा, ”दिल्ली में एक नए तरह का प्रयोग किया जा रहा है ‘जहां वोट वहां वैक्सीनेशन’। 45 साल से अधिक उम्र के लगभग 50% लोगों को टीका लग चुका है।” दिल्ली के 272 वार्ड में से यह अभियान आज 70 वार्ड में शुरू हुआ है। 4 हफ्ते के अंदर पूरी दिल्ली में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण पूरा हो जाएगा।
दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लांसर रोड वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया और 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन पहल' का जायजा लिया।
उन्होंने कहा, ''दिल्ली में एक नए तरह का प्रयोग किया जा रहा है 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन'। 45 साल से अधिक उम्र के लगभग 50% लोगों को टीका लग चुका है।'' pic.twitter.com/hrcfYkflDM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2021
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 316 संक्रमित मिले और 41 मरीजों की मौत हुई। 521 स्वस्थ भी हुए। संक्रमण दर बढ़कर 0.44 फीसदी हो गई। दिल्ली में अब तक 14,29,791 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 14,00161 स्वस्थ हो चुके हैं।