ट्विटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी को पीछे छोड़ा, जानिए कितने हो गए फॉलोअर्स

सिर्फ चुनाव में नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर पॉपुलेरिटी के मामले में भी बीजेपी नेता कांग्रेस को पीछे छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी को ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में पछाड़ दिया है। ट्विटर पर राहुल गांधी के 21.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ के 21.5 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं। बीते वक्त के साथ राजनीति में सोशल मीडिया की भूमिका तेजी से बदली है और राजनीति भी इससे अछूती नहीं है।

कौन नेता कितना लोकप्रिय है इसे जानने का एक पैमाना ये भी है कि वो सोशल मीडिया पर कितना एक्टिव रहता है या सोशल मीडिया पर उसे कितने लोग फॉलो करते हैं। यही नहीं चुनाव में टिकट देने के दौरान भी ये देखा जाता है कि उस नेता की सोशल मीडिया पर कितनी सक्रियता है या कितने स्थानीय लोग उससे सोशल मीडिया पर जुड़े हुए हैं।

राहुल गांधी और सीएम योगी आदित्यनाथ की बात करें तो दोनों नेता सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। राहुल गांधी समय समय पर ट्वीट के जरिए बीजेपी सरकार पर हमला बोलते रहते हैं वहीं सीएम योगी भी ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं। सिर्फ ट्विटर ही नहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ गूगल ट्रेंड में भी राहुल गांधी को पीछे छोड़ते हैं। गूगल ट्रेंड के आंकड़े बताते हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ सर्च में भी राहुल गांधी पर भारी पड़ रहे हैं। पिछले दिसंबर 2021 से अप्रैल 2022 तक के वेब सर्च के आंकड़ों पर नजर डालें तो सीएम योगी आदित्यनाथ से जुड़ी खबरों को राहुल गांधी या उनसे जुड़ी खबरों के मुकाबले ज्यादा सर्च किया गया है।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। पीएम मोदी के ट्विटर पर 82.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ट्वटिर  पर कई देशों के बड़े-बड़े नेता फॉलोअर्स के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी से पीछे हैं।