मुख्यमंत्री योगी ने ‘जेट्टी’ का किया उद्घाटन, प्रधानमंत्री मोदी पर बनी 55 पेंटिंग्स का भी किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी को बड़ा सौगात दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने आदित्यनाथ ने वाराणसी में गंगा घाट पर 07 सामुदायिक ‘जेट्टी’ का लोकार्पण व 08 ‘जेट्टी’ का शिलान्यास किया है। जेट्टी के उद्घाटन के बाद वाराणसी के उद्योग क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिगरा स्थित रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में PM नरेंद्र मोदी की जीवन यात्रा पर आधारित 55 पेंटिंग्स की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन के विभिन्न पड़ाव को दर्शाती तस्वीरें लगाई गई है। प्रधानमंत्री मोदी के बाल काल मे चाय बेचने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर तस्वीरों के माध्यम से दर्शाया गया है।
उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में गंगा घाट पर 07 सामुदायिक 'जेट्टी' का लोकार्पण व 08 'जेट्टी' का शिलान्यास किया। pic.twitter.com/2XiRqeIY67
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2022
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “4 जनपद वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और बलिया इन जेट्टी के माध्यम से यहां की गतिवीधियों में तेजी लाई जाए सके और इनलैंड वाटर वे की सुविधा का बेहतर लाभ दे सकें इस उद्देश्य से आज इन जेट्टियों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।” मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश MSME के क्षेत्र भारत का सबसे बड़ा हिस्सेदार है। साथ ही मुख्यमंत्री ने वाराणसी के पर्यटन क्षेत्र को लेकर कहा कि जबसे काशी कॉरिडोर का निर्माण हुआ है, तब से होटल व्यवसाय हो या टैक्सी व्यवसाय, इन सभी क्षेत्रों में पर्यटकों का बढ़ोत्तरी हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हम अलखनंदा क्रूज़ और भागीरथी क्रूज़ को चलाया है।
वाराणसी में गंगा घाट पर 07 सामुदायिक 'जेट्टी' के लोकार्पण व 08 'जेट्टी' के शिलान्यास कार्यक्रम में… https://t.co/wy628FNqAd
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 11, 2022
बता दें, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद वाराणसी में पर्यटकों के संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। एक आंकड़े के अनुसार इस साल लाखों पर्यटक वाराणसी पहुँचे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार वाराणसी हो पर्यटन हब बनाने पर जोर देते रहे है। पिछले दिनों ही देव दीपावली के अवसर पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन काशी में किया गया था। तकरीबन 10 लाख से अधिक दीपों को प्रज्वलित किया गया था। इतना ही नहीं, देव दीपावली के अवसर पर लेज़र लाइट शो और भव्य आतिशबाजी भी किया गया था। इसे देखने के लिये विश्वभर से बड़े संख्या में पर्यटक काशी पहुँचे थे।