NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सीएम योगी बोले- जब सांसद थे तब भी हमारी कोई महत्वाकांक्षा नहीं थी और आज भी नहीं है…

यूपी बीजेपी में उठापटक के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा की बात को नकारा है। उन्होंने कहा कि जब वह सांसद थे तब भी उनकी कोई महत्वाकांक्षा नहीं थी और आज भी नहीं है। वह खुद को बीजेपी का आम सैनिक बता रहे हैं। दरअसल पिछले दिनों यूपी की सियासत में तेज हलचल के पीछे योगी आदित्यनाथ की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा को भी वजह माना जा रहा था।

सीएम योगी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए खास इंटरव्यू में कहा कि कुछ लोग इन दौरौं और बैठकों की अलग तरह से व्याख्या कर रहे हैं और एक नया राजनीतिक मोड़ दे रहे हैं, जो निराधार है। उन्होंने कहा, ‘यह सब मीडिया प्रफेशनल्स ने सुर्खियां बटोरने और लोगों का ध्यान खींचने के लिए इसे सनसनीखेज बनाया और बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया।’

कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने विभिन्न मुद्दों पर योगी का ध्यान आकर्षित करने के लिए उन्हें पत्र लिखे। इस सवाल पर, योगी ने कहा, ‘वे सुर्खियों में बने रहने के लिए सिर्फ औपचारिकताएं करते हैं। बाकी लोग सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए ट्वीट करते हैं। पहली और दूसरी लहर के दौरान ये लोग कहां थे? वे कभी लोगों की सेवा करने आगे नहीं आए। सेवा करना उनके जीन में ही नहीं है।’