सीएम योगी: यूपी में आज से टीकाकरण महाभियान शुरू, जून में 1 करोड़ लोगों को लगाएगा जाएगा वैक्सीन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीकाकरण अभियान को गति देने की क़वायद शुरू कर दी है। उन्होंने एलान किया कि आज से प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के लिए निःशुल्क कोविड टीकाकरण महाभियान प्रारम्भ हो रहा है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस महाभियान को सफल बनाएं।

सीएम योगी ने कहा, प्रदेश में अब तक 1,83,00,000 से अधिक लोगों वैक्सीन दी गई है और जून महीने में हमारा लक्ष्य 90 लाख से 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन देना है। आज 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए एक विशेष अभियान चल रहा है। इसके लिए हमने प्रदेश में 2100 बूथ स्थापित किए हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1497 कोरोना संक्रमण के नए मामलें आए हैं। वहीं आज 5491 लोग ठीक हुए है और 197 लोगों की मौत हो गई है। अभी भी प्रदेश में कोरोना के 37044 एक्टिव केश है।

ये भी पढ़े – बीजेपी ने पहली बार लिया सीएम योगी का फीडबैक, क्या उत्तर प्रदेश को मिल सकता है नया मुख्यमंत्री?