दिल्ली में प्रदूषण से आम लोगों का हाल बेहाल, भाजपा ने केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
दिल्ली में प्रदूषण के कारण आम लोगों का हाल बेहाल है. मंगलवार को आसमान में धुंध छाये हुआ है. इसको लेकर भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस्तीफ़े की माँग कर डाली है. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा की आज दिल्ली और पंजाब की जनता कह रही है कि दिल्ली और पंजाब की हवा में जो जहर है, अरविंद केजरीवाल के निठल्लेपन का कहर है. बता दें, मंगलवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार हो गई थी. वहीं कई इलाकों में यह आँकड़ा 550 के पार पहुँच गया है.
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, औसत #AQI 400 के पार#Pollution #Delhi
यहां क्लिक कर पढ़ें खबरें- https://t.co/GH7kizHgI3 pic.twitter.com/rAsmdDJbPJ
— DNA Hindi (@DnaHindi) November 1, 2022
हरियाणा में पराली जलाने की घटना में आई कमी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को पराली को लेकर प्रेस वार्ता करके कहा था की पंजाब की तुलना में हरियाणा में 10 फीसदी भी पराली जलाने की घटनाएं नहीं हैं, हमारे यहां पराली जलाने की घटनाएं बहुत कम हो गई हैं. पिछले वर्ष पराली जलाने की 2,561 घटनाएं थी वो इस वर्ष 1,925 हो गई है जबकि इस वर्ष पंजाब में 13,873 घटनाएं हुई है. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, “हमारी सरकार ने पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए कई निर्णय लिए हैं. पराली न जलाने वाले किसानों को 1,000 प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. पानीपत सहित उसके आसपास के 3 जिलों में IOCL ने इथेनॉल प्लांट लगाया है जिसके लगने से 4 जिलों की पराली ये प्लांट लेगा.”
पंजाब की तुलना में हरियाणा में 10 फीसदी भी पराली जलाने की घटनाएं नहीं हैं,हमारे यहां पराली जलाने की घटनाएं बहुत कम हो गई हैं। पिछले वर्ष पराली जलाने की 2,561 घटनाएं थी वो इस वर्ष 1,925 हो गई है जबकि इस वर्ष पंजाब में 13,873 घटनाएं हुई है: हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर,चंडीगढ़(31.10) pic.twitter.com/kv4oJ2awGu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2022
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पराली के मुद्दे पर केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार ने केजरीवाल को अपने राजकीय कोष से सारी सहूलियत और मशीनें उपलब्ध कराई, जिससे कि पराली जलाने का प्रदूषण कम हो जाए और हवा जहरीली न हो. लेकिन 1 लाख 20 हजार मशीनें होने के बाद भी पंजाब सरकार ने उसका इस्तेमाल नहीं किया.” उन्होंने केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा, “केजरीवाल कह रहे थे कि जो दिल्ली में हवा प्रदूषित हो रही है, पंजाब में जो पराली जलाई जा रही है, उसका परिणाम है. आज दिल्ली की जनता ये पूछ रही है कि आज पंजाब में आप की ही सरकार है. आप जवाब दीजिए केजरीवाल जी. गौरव भाटिया ने कहा, “केजरीवाल जी का भ्रष्टाचार फुल है, जवाबदेही गुल है. केजरीवाल जी आपसे नहीं हो पा रहा है तो इस्तीफा दे दीजिए. लेकिन लोगों के स्वास्थ्य के खिलवाड़ मत कीजिए.”
केजरीवाल जी का भ्रष्टाचार फुल है, जवाबदेही गुल है।
केजरीवाल जी आपसे नहीं हो पा रहा है तो इस्तीफा दे दीजिए।
लेकिन लोगों के स्वास्थ्य के खिलवाड़ मत कीजिए।
– श्री @gauravbh pic.twitter.com/pmQ8eo83DG
— BJP (@BJP4India) November 1, 2022