NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ऊर्जा के क्षेत्र में जी-20 देशों के लिए महत्वपूर्ण आवश्यकता पर विचार-विमर्श करने के लिए सम्मेलन

सभी जी-20 देशों के प्रतिनिधि आगामी 2-3 मार्च 2023 के दौरान रांची में होने वाले “सतत ऊर्जा के लिए सामग्री (मैटेरियल्स फॉर सस्टेनेबल एनर्जी)” विषय पर जी-20 के अनुसंधान नवाचार पहल समूह (रिसर्च इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग- आरआईआईजी) सम्मेलन में ऊर्जा सामग्री और उपकरण तथा हरित ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी); सौर ऊर्जा उपयोग और फोटोवोल्टिक प्रौद्योगिकी से संबंधित 21वीं सदी की चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।

यह सम्मेलन ऊर्जा के क्षेत्र में जी-20 देशों और इसमें भाग लेने वाले अंतर्राष्ट्रीय संगठनों (आईओ’एस) की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा करेगा और जी-20 सहयोग के लिए भविष्य के रोडमैप की सिफारिश करेगा तथा इस दौरान साझेदारी और ज्ञान को साझा किए जाने की संभावना है। सम्मेलन की विषय वस्तु भारतीय और विभिन्न जी-20 देशों के हरित पर्यावरण के लिए वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों पर जोर देने के अनुरूप है।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के सचिव तथा आरआईआईजी अध्यक्ष डॉ. श्रीवरी चंद्रशेखर के नेतृत्व में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) द्वारा संचालित इस सम्मेलन में उद्घाटन, तकनीकी और समापन सत्र के साथ ही “सकल-शून्य कार्बन संक्रमण (नेट–जीरो लो–कार्बन ट्रांजिशन) की ओर भारत की संचलन रणनीति” पर एक पूर्ण व्याख्यान तथा एक पैनल चर्चा शामिल हैI

इस सम्मेलन में यूरोपीय संघ और अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों सहित सभी जी-20 देशों के लगभग 25 विदेशी प्रतिनिधियों के भाग लेने की सम्भावना है। भारत सरकार के विभिन्न वैज्ञानिक विभागों/संगठनों और भारतीय उद्योग संगठनों से विशेष आमंत्रितों के रूप में लगभग 35 शीर्ष विषय विशेषज्ञों के भी इस सम्मेलन में भाग लेने की सम्भावना है। सम्मेलन के दौरान अपने–अपने विषय क्षेत्र के कुछ सबसे प्रतिष्ठित विशेषज्ञ भी अपने विचार साझा करेंगे।