NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ईडी के पहुंचने की अटकलों के बीच कांग्रेस मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ी, पार्टी बोली- यह अघोषित आपातकाल

ईडी ने दिल्ली में हेराल्ड हाउस की इमारत में यंग इंडियन के कार्यालय को सील कर दिया है। वजह बताई गई कि तलाशी के दौरान कार्यालय में कोई भी उपलब्ध नहीं था और इसलिए वे तलाशी पूरी नहीं कर पाए। आदेश में कहा गया है कि एजेंसी से बिना पूर्व अनुमति के परिसर नहीं खोला जाएगा। इस बीच AICC मुख्यालय की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही 10 जनपथ यानी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईडी कभी भी कांग्रेस दफ्तर पर छापेमारी की कार्रवाई कर सकती है। इन अटकलों के बीच कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम और अन्य दिग्गज एआईसीसी मुख्यालय पहुंचने लगे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कार्यालय और 10 जनपथ आवास के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कांग्रेस नेता अजय माकन ने सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि आज डीसीपी की तरफ से चिट्ठी आती है कि आप पांच तारीख को कोई प्रदर्शन नहीं कर सकते। महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन करना चाहती है। आज शाम को चिट्ठी आती है और कांग्रेस मुख्यालय को छावनी में तब्दील किया जाता है।

उन्होंने कहा कि आप चाहे जितना हमें दबाने की कोशिश कर लें कांग्रेस पार्टी झुकने वाली नहीं है। हम इसके विरोध में प्रधानमंत्री के घर का घेराव करेंगे और प्रदर्शन करेंगे। पीएम धमकी और भय की राजनीति में विश्वास करते हैं। उन्होंने आगे कहा,’विनाश काले विपरीत बुद्धि’ ये विनाश काल है। जयराम रमेश ने कहा कि पांच अगस्त को हम प्रदर्शन जरूर करेंगे। 

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “वे आपको बरगलाना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि आपके अखबारों में बेरोजगारी और महंगाई की बात न हो। आपके पास सिर्फ इन प्रदर्शनों की जानकारी पहुंचे। देश में इस वक्त एक डर का माहौल पैदा किया जा रहा है। आप लोग कांग्रेस के लोगों से आतंकियों जैसा व्यवहार कर रहे हैं। जैसा कि हमने पहले भी कहा है कि आप हमें चुप नहीं करा पाएंगे।”