पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर कसा तंज, भाजपा को बताया ‘भारतीय जनलूट पार्टी’

भारत में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हो रहा है। बढ़ते दामों से आम जनता त्रस्त हो गई है।
आसमान छूती पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर विपक्षी पार्टियां लगातार हमला कर रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने तंज कसते हुए बीजेपी को “भारतीय जनलूट पार्टी” बताया है।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में कहा कि, “पिछले 13 महीनों में पेट्रोल के दाम 24.90 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए तो वहीं डीजल के दाम 23.09 रुपये बढ़ाए गए। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए पार्टी को जनलूट पार्टी करार किया।”

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि, “महामारी की मार में सरकार भी मुनाफाखोर है।”

बता दें, मई महीने के आखिरी दिन सोमवार को यानी कल भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल जारी रहा। सोमवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में 25-30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। केवल मई महीने में 16 बार तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है।

2 मई को 5 राज्यों/यूटी में चुनाव परिणाम घोषित किया गया था जिसके बाद स्थिर तेल की कीमतों में 4 मई को इजाफा हुआ था। तब से लेकर बीते दिन तक 16 बार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

मुंबई, भोपाल और गंगानगर में पेट्रोल की कीमतें सेंचुरी लगा चुकी है। वहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

ये भी पढ़े –सीएम योगी: यूपी में आज से टीकाकरण महाभियान शुरू, जून में 1 करोड़ लोगों को लगाएगा जाएगा वैक्सीन