पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के ख़िलाफ़ 11 जून को कांग्रेस करेगी देशव्यापी प्रदर्शन

पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस 11 जून को देशभर के पेट्रोल पंपों के सामने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस का कहना है कि तेल की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है। लोगों को पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों से कोई राहत नहीं मिल रही है. कांग्रेस ने कहा कि डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने ट्रांसपोर्टरों के सामने परेशानी खड़ी कर दी है।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बीते दिनों मोदी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था आज से मोदी सरकार का मंहगाई वाला विकास पट्रोल पंप पर बिल देते समय दिखाई देगा। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, ‘कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। पेट्रोल पंप पर बिल देते समय आपको मोदी सरकार द्वारा किया गया महंगाई में विकास दिखेगा। वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि को ‘अत्यधिक सार्वजनिक लूट’ करार दिया और कहा कि इसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है।

बता दें कि देशभर के कई शहरों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुका है। वहीं तेल कंपनियों ने आज देशभर के चार बड़े मेट्रो शहरों में पेट्रोल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया है।