दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार; कोविड-19 के 2,202 नए मामले आए सामने

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,202 नए मामले सामने आए हैं जो बुधवार को सामने आए 2,073 मामलों से ज़्यादा हैं।

वहीं, इससे 4 लोगों की मौत हो गई है और पॉज़िटिविटी रेट 11.84% हो गया है। दिल्ली में कोविड-19 के सक्रिय मामले 6,175 हो गए हैं जबकि कोविड-19 से अब तक 26,325 मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के कुल 19,60,172 मामले सामने आ चुके है जबकि 26,321 मरीजों की मौत इस घातक वायरस के कारण हुई है।

बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 2,073 मामले मिले थे और संक्रमण दर 11.64 फीसदी दर्ज की गई थी।

राष्ट्रीय राजधानी में यह लगातार चौथा दिन है जब संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ऊपर रही है। इससे पहले 24 जनवरी को दिल्ली में संक्रमण दर 11.79 प्रतिशत दर्ज की गई थी।