NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
देश में लगातार घट रहे हैं कोरोना मामले, मौत के आंकड़े भी घटे

देश में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से तीन लाख से नीचे रहे हैं। देश में रोजाना होने वाली कोरोना से मौतों में गिरावट देखी गई है। बीते 24 घंटों में कोरोना से मौतों में कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 76 हजार 70 मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 3,874 रहा। पिछले कई दिनों बाद देश में मौत का आंकड़ा चार हजार से नीचे आया है।

देश में कोरोना के मामलों के साथ इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना से 3,69,077 लोग ठीक हुए हैं। इससे देश में अब तक कोरोना ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 23 लाख 55 हजार 440 हो गया है। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी तेजी से कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 96,841 एक्टिव केस कम हुए हैं। फिलहाल देश में 31 लाख 29 हजार 878 एक्टिव कोरोना केस हैं। भारत में कोरोना के कुल मामलों की बात की जाए तो अब तक कुल 2 करोड़ 57 लाख 72 हजार 400 मामले सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 87 हजार 122 हो गया है।

बुधवार को 20.55 लाख टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए बुधवार को देश भर में 20,55,010 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक 32 करोड़ 23 लाख 56 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।