दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना ‘विस्फोट’, जानें कितनी है पॉजिटिविटी रेट?

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 2,423 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद पॉज़िटिविटी रेट बढ़कर 14.97% हो गया है जो इस साल 22 जनवरी के बाद सबसे अधिक है।

जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड​​​​-19 के कारण 2 मौतें भी हुईं और 1,725 लोग रिकवर हुए। पिछले 24-घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 8,045 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार को नये मामले पिछले दिन किए गए 16,186 कोविड -19 जांच से सामने आए।

कोविड-19 के नये मामलों के साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,69,527 हो गई है जबकि मृतक संख्या 26,330 हो गई।

दिल्ली में उपचाराधीन मामलों की संख्या 8,048 है, जो पिछले दिन 7,349 थी। बुलेटिन में कहा गया है कि 5,173 मरीज घर पर पृथकवास में हैं