Corona Update: पिछले 24 घंटो में कोरोना के आए इतने मामले
देश में इन दिनों कोरोना वायरस की रफ्तार में उतार चढ़ाव दिखाई दे रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,840 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस बीच 43 लोगों की मौत की पुष्टी हुई है। इस दौरान अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 1,61,04 है। देश में शुक्रवार तक कुल उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा 1,25,028 आ गया है।
वही, अब तक भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,36,04,394 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,386 हो गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या में एक दिन के अन्दर 2,693 मामले सामने आए हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.29 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.51 फीसदी है।
स्वस्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 4.14 प्रतिशत दर्ज की गयी है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.09 प्रतिशत है। वहीं अब तक इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,29,53,980 हो गयी जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक लोगों को 198.65 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी है।
आपको बता दें कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
वहीं, देश में 19 दिसंबर 2020 को कोरोना के मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। 04 मई 2021 साल को कोरोना से संक्रमितों लोगों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ से ज्यादा पहुंच गई थी। इसके साथ ही इस साल 25 जनवरी को देशभर में कोरोना के मामले चार करोड़ से ज्यादा हो गए थे।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक नए सब-वेरिएंट BA.2.75 का पता चला है, जिस कारण कोरोना के इस बदलते स्वरूप ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया है।