कोरोना वैक्सीन: दूसरी खुराक छूटी तो कमजोर पड़ जाएगा सुरक्षा कवच, चिंता में सरकार

देश में कोरोना से निजात पाने के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण चल रहा है। ऐसे में कहा गया है कि कोरोना के पहले टीके के बाद दूसरा टिका भी उतना ही जरूरी है। कोरोना वैक्सीन अपना असर तभी दिखाता है, जब इसके दूसरे टीका को भी लगवाया जाए। ऐसे में सरकार और अधिकारी इस बात से चिंता में हैं कि ऐसे लोग जो दूसरा टीका नहीं लगवा रहे है, उनकी लापरवाही कहीं उनके ऊपर भारी ना पड़ जाए।

28 दिन बाद दूसरी खुराक

भारत में कोविशील्ड और कोवैक्सीन नामक कोरोना वैक्सीन से टीकाकरण कराया जा रहा है। भारत सरकार के मुताबिक, इन दोनों टीकों की दो-दो खुराकें ली जाती हैं जिनमें 28 दिन का अंतर जरूरी है।

दोनों डोज के बाद ही दिखता है असर

कोरोना वैक्सीन का असर दो डोज लेने के बाद ही दिखाई देता है। पहला डोज जहाँ आपके अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है, वहीँ दूसरा डोज जिसे बूस्टर भी कहा जाता है, आपके अंदर की इम्युनिटी बूस्ट करता है।

चिंता : 4 फीसदी लाभार्थी ही आए

सरकार ने शनिवार को बताया कि 28 दिन पहले पहली खुराक ले चुके लाभार्थियों में से मात्र चार फीसदी ही शनिवार को दूसरी खुराक लगवाने आए। लाभार्थियों के इस व्यवहार को लेकर सरकारी अफसर चिंता में हैं क्योंकि अगर दूसरा टीका लगवाने आने वालों की तादाद कम रही तो पिछले एक महीने से जारी टीकाकरण का पूरा लाभ नहीं मिलेगा।

उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों में आज से शुरूआत

सोमवार से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, नागालैंड, ओड़िशा और कर्नाटक में दूसरी खुराक दिए जाने की शुरूआत होगी। जबकि तमिलनाडु और केरल में मंगलवार से इसकी शुरूआत होगी। बीते शनिवार को देश के पंजाब, चंड़ीगढ़, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली ने इसकी शुरूआत कर दी थी।


ये भी पढे: सचिन, लता के ट्वीट की जांच पर पलटे अनिल देशमुख, पढ़े क्या कहा?


Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp