NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भारत की GDP में करोड़ों का योगदान दे रहे क्रिएटर्स; 7 लाख नौकरियां और जीडीपी में ₹6800 करोड़ का योगदान

ऑक्सफोर्ड इकनॉमिक्स की बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि यूट्यूब क्रिएटर्स (यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाले) ने वीडियो बना-बनाकर 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 6,800 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

खास बात है कि यूट्यूबर्स ने 6,83,900 फुल टाइम नौकरियों के बराबर भी जीडीपी को मजबूत किया है।

92 फीसदी छोटे एवं मध्यम उद्यमियों का कहना है कि यूट्यूब की मदद से उन्हें दुनियाभर में नए लोगों तक पहुंचने में मदद मिली है।

यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नील मोहन ने कहा है कि भारतीय यूट्यूब क्रिएटर्स देश की जीडीपी में ₹6800 करोड़ के योगदान के साथ 7 लाख नौकरियां दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, “यूट्यूब एक ऐसी जगह है जहां हर तरह के कारोबार संपन्न हो रहे हैं, खास तौर पर छोटे कारोबार…यहां हर प्रमुख भाषा में कंटेंट दिखाया जाता है।”