70 दिनों तक डेली 3GB डेटा और फ्री Disney+ Hotstar, देखें ये पैसा वसूल प्लान्स
टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea के पास अपने यूजर्स के लिए कम कीमत में कई शानदार प्लान्स मौजूद हैं. कम कीमत में आने वाले ये वीआई प्लान्स यूजर्स को बढ़िया डेटा ऑफर करते हैं, अगर आप भी ज्यादा डेटा वाला प्लान तलाश रहे हैं तो आपको वोडाफोन आइडिया के पास मौजूद 901 रुपये वाला रीचार्ज प्लान पसंद आ सकता है. आइए आपको इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और इस प्लान की वैलिडिटी के बारे में जानकारी देते हैं.
Vi 901 Plan Details
इस वीआई प्रीपेड प्लान के साथ हर रोज 3 जीबी हाई-स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा ऑफर करता है.
वैलिडिटी
901 रुपये वाले इस प्लान के साथ वोडाफोन आइडिया की तरफ से यूजर्स को 70 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. प्रतिदिन 3 जीबी हाई-स्पीड डेटा के हिसाब से कुल 210 जीबी डेटा दिया जाता है. बता दें कि ये प्लान यूजर्स को 48 जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर करता है.
अन्य बेनिफिट्स
अगर आप OTT लवर हैं तो यह प्लान आपको पसंद आ सकता है, बता दें कि इस वीआई प्लान के साथ कंपनी 1 साल के लिए Disney Plus Hotstar का फायदा देती है. इसके अलावा यूजर्स को वीकेंड डेटा रोलओवर, बिंज ऑल नाइट के तहत रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक सर्फिंग, स्ट्रीमिंग और शेयरिंग जैसी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा वीआई मूवीज एंड टीवी का फ्री एक्सेस और डेटा डिलाइट का फायदा आप इस प्लान के साथ उठा सकते हैं.