NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोरोना के नए स्वरूप को लेकर खतरा, डॉ गुलेरिया ने दिया मास्क पहनने का सलाह

कोरोना को लेकर एकबार फिर चिंताजनक खबर सामने आ रही है। स्वास्थ्य क्षेत्रों के लोगों की माने तो दीवाली के बाद कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार बीएफ.7 के पहले मामले का पता लगाया गया है। यह नया ओमिक्रॉन वेरिएंट भी अत्यधिक संक्रामक माना जाता है और इसमें अधिक संचरण क्षमता होती है। एम्स के पूर्व निदेशक रणदीप गुलेरिया ने इसपर चिंता जताई है और लोगों से भीड़भाड़ वाले जगहो पर मास्क का उपयोग करने की बात कही है।

एम्स के पूर्व निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा, “कोरोना के नए रूपों की उम्मीद की जा रही है जिनमें उत्परिवर्तित होने की प्रवृत्ति है। स्थिति अब अलग है, पहले कोई टीकाकरण नहीं था, लेकिन अब लोगों को टीका लगाया गया है और वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा विकसित की है।” डॉ गुलरिया ने लोगों को सलाह देते हुए कहा, “यदि आप बाहर जा रहे हैं और विशेष रूप से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर तो मास्क अवश्य पहनें, उच्च जोखिम वाले समूह, बुजुर्ग लोगों को बाहर जाने से बचना चाहिए क्योंकि इससे संक्रमण फैलने की संभावना अधिक होती है। अस्पताल में भर्ती होने और आईसीयू में भर्ती होने की संभावना कम है।”

बता दें, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1946 नए मामले सामने आए हैं। जिससे देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 4,46,34,376 हो गई है। साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में 10 मरीजों की मौत हुई है। जिसके चलते कोरोना से अब तक देश में कुल जान गंवाने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर 5,28,923 हो गई है। हालांकि नए वेरिएंट को लेकर खतरा बना हुआ है। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने इस खतरे से बचाव को लेकर विभिन्न राज्यों को एडवाइजरी भी किया है।