भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, लॉन बाउल्स में जीता गोल्ड, राष्ट्रपति और गृहमंत्री ने दी बधाई

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। लॉन बाउल्स मैच के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। पिछले 92 सालों के इतिहास में अबतक भारत ने लॉन बाउल्स में कोई भी मेडल नहीं जीता था लेकिन अब सीधा गोल्ड मेडल भारत ने अपने नाम किया है।

करीब ढाई घंटे के इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शुरुआत में बढ़त बना ली थी लेकिन बाद में साउथ अफ्रीका ने बाद में वापसी की। हालांकि इस रोमांचक मैच के अंत मे भारत ने शानदार वापसी की और गोल्ड अपने नाम किया है। भारत ने 17-10 से यह मुकाबला जीत लिया है। इस इवेंट में टीम इंडिया में लवली चौबे, पिंकी, नयानमोनी साइकिया, रूपा रानी शामिल रहीं। जिन्होंने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया और देश के लिए मेडल जीता। इस जीत के साथ अबतक भारत ने कुल 10 मेडल अपने नाम कर लिया है। जिनमें 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज शामिल है।

गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई

गृह मंत्री अमित शाह ने इस ऐतिहासिक जीत पर खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि “लॉन बॉल्स में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचा है। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की बेटियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरा देश जश्न मना रहा है। टीम की सभी खिलाड़ियों को बहुत बहुत बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।”

राष्ट्रपति ने भी दिया बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट करके सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, “लवली चौबे, रूपा रानी टिर्की, पिंकी और नयनमोनी सैकिया को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में लॉन बाउल्स में स्वर्ण पदक जीतकर अभूतपूर्व प्रदर्शन करने के लिए बधाई! फाइनल में जीत के लिए देखी-देखी लड़ाई में आपके संकल्प ने देश को गौरवान्वित किया और प्रत्येक भारतीय को प्रेरित किया।”