पूर्व प्रधानमंत्री पर हुआ जानलेवा हमला, हमलावर गिरफ्तार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध मार्च के दौरान बृहस्पतिवार को पंजाब प्रांत में उनके कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया। जिसमें उनके पैर में गोली लगी है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। खान की पार्टी ने दावा किया कि यह ‘‘हत्या का प्रयास’’ था।
Pakistan PM Shehbaz Sharif directs Interior Minister for an immediate report into the firing on PTI Chairman Imran Khan. pic.twitter.com/3xqOKkG9E0
— ANI (@ANI) November 3, 2022
जियो टीवी के अनुसार हमलावर की पहचान नावेद के रूप में हुई है। चैनल ने कहा कि करीब 20 साल के हमलावर ने सलवार-कमीज पहन रखी थी और खान की गाड़ी के साथ चल रहा था और उसने बाईं ओर से गोलीबारी की। पुलिस द्वारा पकड़े गए संदिग्ध ने कहा कि वह खान को मारना चाहता था क्योंकि “वह जनता को गुमराह कर रहे हैं।’’
A short while ago, #ImranKhan told us to issue this statement on his behalf.He believes there are 3 people on whose behest this was done-Shehbaz Sharif, Rana Sanaullah & Maj Gen Faisal. He said he was receiving info&is saying this on that basis: PTI's Asad Umar & Mian Aslam Iqbal pic.twitter.com/84Yn4FSgkD
— ANI (@ANI) November 3, 2022
डॉन अखबार ने एक वीडियो बयान का हवाला दिया जिसमें संदिग्ध ने कहा, “वह (खान) लोगों को गुमराह कर रहे थे और मैं इसे नहीं देख सकता था इसलिए मैंने उनकी जान लेने की कोशिश की।” पंजाब के वजीराबाद कस्बे के अल्लाहवाला चौक के पास यह घटना उस समय हुई जब खान जल्दी चुनाव कराने की अपनी मांग को लेकर इस्लामाबाद तक मार्च का नेतृत्व कर रहे थे।
खान की पार्टी के वरिष्ठ नेता असद उमर ने मीडिया को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री के पैर में एक गोली लगी है। उमर ने कहा, “खान को सड़क मार्ग से लाहौर ले जाया जा रहा है। उनकी हालत गंभीर नहीं है, लेकिन उन्हें गोली लगी है।” उन्होंने कहा कि खान के प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को बदलते हुए नहीं देख सकते हैं। उन्होंने हमले के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया।
चेहरे पर गोली लगने से घायल हुए सीनेटर फैसल जावेद ने कहा कि हमले के दौरान पार्टी का एक कार्यकर्ता मारा गया जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए खान (70) पर हमले की जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बंदूकधारी ने खान के वाहन पर गोलियां चलाईं।