गिलगित-बाल्टिस्तान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, “शौर्य दिवस” कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे थे बडगाम

देश के विभिन्न हिस्सों में आज “शौर्य दिवस” मनाया जा रहा है। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर के बडगाम में सेना के जवानों के साथ मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने जमकर पाकिस्तान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा की हमने अभी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की विकास यात्रा शुरू की है। जब हम गिलगित-बाल्टिस्तान तक पहुंच जाएंगे तभी लक्ष्य पूरा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आज भारत की जो एक विशाल इमारत हमें दिखाई दे रही है, वह हमारे वीर योद्धाओं के बलिदान की नींव पर ही टिकी हुई है। बता दें, बता दें कि श्रीनगर में 1947 में आज के ही दिन श्रीनगर में भारतीय वायुसेना ने लैंडिंग की थी। इस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।

“शौर्य दिवस” के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “1947 में भारत और पाकिस्तान के बीच विभाजन की कथा लिखी गई। इस कथा की रक्तिम स्याही अभी सूखी भी न थी कि पाकिस्तान द्वारा विश्वासघात की एक नई पटकथा लिखी जानी शुरू हो गई थी। विभाजन के कुछ ही दिनों के भीतर पाकिस्तान का जो चरित्र सामने आया, उसकी कभी कल्पना भी नहीं की गई थी।” रक्षा मंत्री ने कहा, “आज का यह शौर्य दिवस, उन वीर सेनानियों की कुर्बानियों और बलिदान को ही याद करने का दिवस है। आज का यह दिवस, उनके त्याग और समर्पण को हृदय से नमन करने का दिवस है।”

राजनाथ सिंह ने कश्मीर में अशांति फैलाने वाले पर भी हमला बोलते हुए कहा, “कश्मीरियत के नाम पर आतंकवाद का जो तांडव इस प्रदेश ने देखा, उसका कोई वर्णन नहीं किया जा सकता है। धर्म के नाम पर कितना खून बहाया गया, उसका कोई हिसाब नहीं। आतंकी तो बस हिंदुस्तान को लक्ष्य करके अपने मंसूबों को अंजाम देना जानते हैं।” रक्षा मंत्री ने कहा, ‘यहां मैं पाकिस्तान से यह सवाल जरूर पूछना चाहूंगा, कि हमारे जिन इलाकों पर उसने अपना अनधिकृत कब्जा जमाया हुआ है, वहां के लोगों को उसने कितने अधिकार दे रखे हैं। मानवाधिकार के नाम पर मगरमच्छ के आंसू बहाने वाला पाकिस्तान, इन इलाकों के लोगों की कितनी चिंता करता है, यह सब जानते हैं।’