दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष बोले- पूरे देश में वैक्सीन का जितना वेस्टेज हुआ है उससे कहीं ज़्यादा अकेले अरविंद केजरीवाल ने किया
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने राजधानी में चल रहे टीकाकरण की प्रक्रिया को लेकर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में वैक्सीन का जितना वेस्टेज हुआ है उससे कहीं ज़्यादा वेस्टेज अकेले अरविंद केजरीवाल ने किया है। दिल्ली में 1,82,000 वैक्सीन वेस्ट हुई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री सिर्फ बातें करना जानते हैं, उन्होंने कोई ठोस समाधान नहीं निकाला।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर दिल्ली सरकार शुरू से गलत बयानी करती रही है। पहले सरकार ने कहा कि कोवैक्सीन व कोविशील्ड के 67-67 लाख टीके मिलेंगे। फिर स्पूतनिक से टीका लेने की बात कही। बाद में फाइजर मोडरना की बात करने लगे। हकीकत यह है कि किसी भी कंपनी को समय रहते खरीद का आर्डर नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि किन विदेशी कंपनियों के साथ टीके की खरीद के लिए पत्र व्यवहार किया और उन कंपनियों ने उसका क्या जवाब दिया दिल्ली सरकार इसे सार्वजनिक करे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 24.60 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.49 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।