NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली सरकार ने डेढ़ लाख से अधिक चालकों को 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का किया ऐलान

दिल्ली सरकार ने ऑटो-रिक्शा, टैक्सी, ई-रिक्शा और सार्वजनिक परिवहन के चालकों को बड़ी राहत दी है। दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने डेढ़ लाख से अधिक चालकों को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की मंजूरी दे दी है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इसकी जानकारी रविवार को ट्वीट करके दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया, “माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में परिवहन विभाग ने एक लाख 55 हजार 301 ड्राइवरों और पैरा-ट्रांजिट वाहनों के मालिकों के लिए 5,000 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता को मंजूरी दे दी है। यह पैसा सोमवार से उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।”

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चालकों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। हालांकि जिनका रजिस्ट्रेशन पिछले साल राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में दिए गए आर्थिक सहायता के दौरान हो गया है, उन्हें करने की जरूरत नहीं है। और आने वाले दिनों में कई चालकों को आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान किए जाने की संभावना है।

बता दें कि इन चालकों को पिछले साल राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान भी आर्थिक सहायता दी गई थी। इस दौरान उनका रजिस्ट्रेशन भी किया गया था।

दरअसल, दिल्ली सरकार ने यह फैसला लॉकडाउन के दौरान सीमित आर्थिक गतिविधि और इसके परिणामस्वरूप चालकों को होने वाली आर्थिक कठिनाइयों को देखते हुए लिया। 14 मई को दिल्ली कैबिनेट द्वारा लिए फैसले में पैरा-ट्रांजिट वाहनों और परमिट वाले चालकों को पांच हजार रुपये की सहायता को मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल 2 अप्रैल को भी चालकों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को अब राजधानी दिल्ली में 31 मई सुबह पांच बजे तक बढ़ा दिया गया है।