कोरोना से बचाव के लिए पर्यावरण दिवस के मौके पर 33 लाख पेड़ लगाएगी दिल्ली सरकार

कोरोना संक्रमण का प्रहार रोकने के लिए वन विभाग इस साल भी औषधीय पौधों की ढाल बनाने की तैयारी कर रहा है। दवा में काम आने की वजह से पिछले साल की तरह ही इस बार भी पौधा रोपण अभियान में वन विभाग का जोर औषधीय पौधे उगाने पर ही रहेगा।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजधानी में इस अभियान की शुरुआत की जाएगी। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन के स्थायी समाधान के लिए बड़े पैमाने पर दिल्ली में वृक्षारोपण किया जाना चाहिए इसलिए दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली में 5 जून(विश्व पर्यावरण दिवस) से अगले साल का वृक्षारोपण अभियान शुरू किया जाएगा। सरकार ने 33 लाख वृक्ष लगाने का निर्णय लिया है।

इस अभियान की तैयारी को लेकर ही दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय मंगलवार को विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ अन्य तमाम एजेंसियों के साथ एक वर्चुअल बैठक रखी है। इस बैठक में पौधारोपण का लक्ष्य भी तय किया जाएगा और सभी विभागों को उनका लक्ष्य भी दिया जाएगा।

केंद्र सरकार ने दिल्ली को 15 लाख का लक्ष्य दिया था लेकिन वन विभाग ने अपने लक्ष्य से दोगुने करीब साढे़ 32 लाख पौध लगाए थे। इनमें 13 प्रकार के औषधीय पौधों जैसे कढ़ी पत्ता, नीम, आंवला, अर्जुन, सहजन, बेल पत्र, नींबू, तुलसी, एलोवेरा, बहेडा, जामुन, तुलसी और गिलोय को सबसे ज्यादा संख्या में लगाया गया था।

ये भी पढ़े – उत्तर प्रदेश: अगर आप 5वीं, 12वीं पास है तो बिना परीक्षा दिए मिल सकती है आंगनबाड़ी में नौकरी, ऐसे करें आवेदन