दिल्ली का वातावरण हुआ जहरीला, भाजपा ने केजरीवाल को बताया अपराधी
दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण के कारण आम लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों को कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में AQI 563 (गंभीर) श्रेणी में है, एयरपोर्ट (T3) क्षेत्र में AQI 489 (गंभीर) श्रेणी में, गुरुग्राम में AQI 539(गंभीर) श्रेणी में और नोएडा में AQI 562 (गंभीर) श्रेणी में है। दिल्ली सरकार ने भी बढ़ते प्रदूषण को लेकर अहम कदम उठाए हैं। वहीं इसपर जमकर राजनीति वार पलटवार भी शुरू हो गया है।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में AQI 563 (गंभीर) श्रेणी में है, एयरपोर्ट (T3) क्षेत्र में AQI 489 (गंभीर) श्रेणी में, गुरुग्राम में AQI 539(गंभीर) श्रेणी में और नोएडा में AQI 562 (गंभीर) श्रेणी में है। pic.twitter.com/iSGAPe6o7J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2022
केंद्र सरकार को आगे आना चाहिए: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का एलान कर दिया है। इसके साथ दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम नीति को लागू कर दिया गया है। पर्यावरण मंत्री ने भी प्रेस वार्ता करके सभी तरह डीजल गाड़ियों, सभी तरफ के निर्माण कार्य पर रोक लगाने का घोषणा किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बिहार-राजस्थान में भी प्रदूषण की स्थिति बहुत बुरी है।यहां प्रदूषण तो केजरीवाल की वजह से नहीं हो रहा है? अगर केजरीवाल को गाली देने से प्रदूषण ख़त्म होता है तो कर लो। अब केंद्र सरकार को सामने आकर प्रदूषण के कारणों पर काम करना पड़ेगा, साझा बैठक करनी पड़ेगी।
कल से Delhi में Primary Schools बंद किए जा रहे हैं
Odd-Even लागू करने पर भी विचार कर रहे हैं@adeshguptabjp जी ने कहा कि उनके पोते को तक़लीफ़ हो रही है। उनका पोता मेरा भी पोता है
मैं भरोसा दिलाता हूँ-हम मिलकर कोशिश करेंगे कि किसी भी बच्चे को तक़लीफ़ ना हो
-CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/aJ72Itpk2H
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) November 4, 2022
भाजपा ने केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने प्रेस वार्ता करके कहा, “आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की नियत में ही खोट है। अभी कुछ दिन पहले दिल्ली में एक्साइज प्रदूषण हुआ था। इसके बाद सुकेश चंद्रशेखर नामक ठग से आम आदमी पार्टी ने ठग लिया था। इसी बीच आज श्रमिकों के ऊपर हुए सबसे बड़े करप्शन का आज खुलासा हुआ है।” भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “जो व्यक्ति अपने प्रदेश को प्रदूषण में घुटता छोड़ सकता है, बस 2 घंटे के लिए प्रेस वार्ता करने के लिए आता है, वह दिल्ली की चिंता नहीं कर रहा है, वह बस चुनावी दौरे पर है।”
जो व्यक्ति अपने प्रदेश को प्रदूषण में घुटता छोड़ सकता है, बस 2 घंटे के लिए प्रेस वार्ता करने के लिए आता है,
वह दिल्ली की चिंता नहीं कर रहा है, वह बस चुनावी दौरे पर है।
– श्री @ManojTiwariMP
— BJP (@BJP4India) November 4, 2022
अमित मालवीय ने केजरीवाल को बताया अपराधी
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने केजरीवाल को अपराधी बता दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “दिल्ली स्वास्थ्य आपातकाल से गुजर रही है। हवा की गुणवत्ता जहरीली है। घरों में दूषित पानी पहुंचाया जा रहा है। लोग बीमार हो रहे हैं, युवा और बुजुर्ग खराब हवा में दम तोड़ रहे हैं। संकट में शामिल होने के बजाय, केजरीवाल हिमाचल प्रदेश और गुजरात में प्रचार कर रहे हैं। यह अपराधी है।” उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “केजरीवाल 8 साल से यमुना को साफ करने का वादा कर रहे हैं। कुछ नहीं किया है। ऐसा कुछ भी नहीं है जो वह अगले 1 साल में करेगा, वह पिछले 6 महीनों में नहीं कर सकता था। उनके पास 2019 से प्रदूषण प्रबंधन के सभी उपाय मौजूद थे। किसानों को मुआवजा क्यों नहीं दिया गया? केंद्र के 492 करोड़ का इस्तेमाल?”
Kejriwal has been promising to clean Yamuna for 8 years. Has done nothing. There is nothing he would do in next 1 year, he couldn’t have done in last 6 months. He had all the solutions to manage pollution since 2019.
Why were farmers not compensated? Center’s 492 crore utilised?
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 4, 2022