NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
रोजगार पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से पूछा सवाल, भाजपा ने भी दिया अल्टीमेटम

सोमवार को देशभर के युवा और युवतियों को “रोजगार मेला” के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71 हज़ार लोगों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया है। अब इस पर राजनीति शुरू हो गया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर सवालिया लहजे में निशाना साधते हुए कहा कि देश की आबादी के हिसाब से कितनी नौकरी दी है? वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी रोजगार को लेकर महागठबंधन सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है। बता दें, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी बिहार में 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था। पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र भी बांटे थे।

तेजस्वी यादव ने रोजगार पर केंद्र सरकार से पूछा सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रोजगार मेला में नियुक्ति पत्र बाँटने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हमला बोला है। उन्होंने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा, “अच्छी बात है कि दिन रात भेदभाव,हिंसा,अमन-चैन छिनने वाले लोग इस मुद्दे पर आ गए,लेकिन उन्हें यह भी बताना चाहिए कि हम जब बिहार में 12 करोड़ की आबादी पर 10 लाख रोजगार की व्यवस्था कर रहे हैं तो केंद्र सरकार देश की आबादी के हिसाब से कितनी नौकरी दे रही है?” गौरतलब है कि, बिहार में भी रोजगार को लेकर सरकार लगातार दवाब में दिख रही है। पिछले दिनों एक सभा को आयोजित करके सैंकड़ो युवा और युवतियों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया था। हालांकि तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था।

भाजपा सदन नहीं चलने देगी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रेस वार्ता करके नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “10 हजार पुलिस की बहाली रही हो या 10 हजार राजस्व विभाग की, इन सभी नौकरियों को हमारी सरकार ने दी थी। सरकार बदलने के बाद छः बार नौकरी मेला लगा है, लेकिन उन सभी में नौकरी देने का दावा किया जा रहा है। जिन्हें पूर्व में ही नौकरी मिल गई थी। इतिहास में ये सब पहली बार हो रहा है।” साथ ही उन्होंने कहा, “जिन्होंने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था, उनके लिए एक अवसर है। हमने सबकुछ तैयार कर दिया था। भाजपा 13 दिसंबर से बिहार विधानसभा सत्र से पहले तक समय देती है, इस मुद्दे का सही निदान नहीं होने पर भाजपा सदन नहीं चलने देगी। CTET-BTET की बहालियों को यथाशीघ्र पूरा किया जाए।”