गुजरात में अब भक्त कर सकते हैं भगवान के दर्शन, खोला गया मंदिरों का किवाड़
कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद गुजरात सरकार ने पिछले दो महीनों से बंद चल रहे सभी मंदिरों को फिर से खोलने का फैसला किया है। जिससे अब भक्त भगवान के दर्शन कर सकें। हालांकि, मंदिर में घुसने से पहले कोरोना गाइडलाइन का पालन सभी भक्तों को करना होगा।
जानकारी के मुताबिक गुजरात का सोमनाथ मंदिर, द्वारका, पावागढ़, चोटिला, वडताल और संतराम मंदिर को आज से दर्शन के लिए खोल दिया गया है। वहीं अंबाजी मंदिर 57 दिन बाद 12 जून से खोला जाएगा। हालांकि, अभी फिलहाल भक्तों को चलते-चलते भगवान के दर्शन करने की अनुमति होगी। भक्त माता के गर्भगृह के बाहर अब खड़े नहीं हो सकते हैं।
लंबे समय से बंद चल रहे मंदिर अनलॉक तो कर दिया गया है लेकिन घुसने के लिए भक्तों को मास्क, सैनेटाइज और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा। साथ ही मंदिर परिसर में भीड़ न लगे इसके लिए 50 लोगों को जाने की अनुमति दी गई है।
वहीं बगदाणा का बजरंगदास बापा मंदिर को 15 जून के बाद खोलने की खबर आ रही है। जबकि डाकोर मंदिर को खोलने की जानकारी अभी नहीं मिली है। इस मंदिर को खोलने के लिए पहले बैठक होगी और उसके बाद ही इसको खोलने को लेकर फैसला होगा।