लोकसभा उपचुनाव को लेकर डिंपल यादव ने दाखिल किया नामांकन, अखिलेश यादव भी रहे मौजूद

उत्तर प्रदेश में लोकसभा उपचुनाव को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाली मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। डिम्पल यादव ने नामांकन दर्ज करने से पहले सैफई में मुलायम सिंह यादव के स्मारक पर जाकर पुष्प अर्पित किया है। नामांकन के दौरान अखिलेश यादव के अलावा रामगोपाल यादव भी मौजूद थे। बता दें, मुलायम सिंह यादव के मौत के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हो गया था।

नामंकन के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “नेताजी की कमी हमेशा रहेगी। उन्होंने न जाने कितने लोगों का जीवन बदला है। जो सिद्धांत समाजवादियों को नेताजी ने दिए हैं, मैनपुरी की जनता उस बात को समझती है कि ये उनके सिद्धांतों का ही चुनाव है।” उन्होंने आगे कहा, “”डिंपल जी यहां से प्रत्याशी हैं और मुझे विश्वास है कि यहां की जनता ऐतिहासिक वोटों से डिंपल जी को जिताएगी।” वहीं नामांकन दर्ज करने के बाद डिंपल यादव ने कहा कि नेताजी का आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहा है और मुझे उम्मीद है कि मैनपुरी के लोग भी समाजवादी पार्टी (सपा) को आशीर्वाद देंगे।

बता दें, भाजपा के तरफ से अभीतक कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भाजपा अपर्णा यादव को चुनाव में खड़ा करना चाहती है। गौरतलब है कि, मुलायम सिंह यादव के मृत्यु बाद मैनपुरी सीट खाली हो गया था। मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी का पारंपरिक सीट माना जाता है। इसी को देखते हुए डिम्पल यादव को अखिलेश यादव ने मैदान में उतारा है।