“कर लें जो करना है, मैं प्रधानमंत्री से नहीं डरता”, राहुल गांधी ने आरएसएस और भाजपा पर जमकर साधा निशाना

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने सरकार पर विपक्ष को डराने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने अपने आप को लोकतंत्र का रक्षक बताया है। बता दें, राहुल गांधी कल देर रात दिल्ली पहुँचे थे। वो कर्नाटक दौरे को बीच मे छोड़ कर तब दिल्ली पहुँचे जब उनके और सोनिया आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिसबल को लगा दिया गया था।

राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें चुप करवाने की कोशिश किया जा रहा है लेकिन हम चुप होने वाले नहीं हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं और वो सोचते हैं कि हम पर थोड़ा सा दबाव डालकर हमें चुप करा लेंगे लेकिन हम चुप नहीं होने वाले। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जो कर रहे हैं वह लोकतंत्र के ख़िलाफ़ है हम उसके ख़िलाफ़ खड़े रहेंगे। साथ ही राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को कहा कि “सुन लो और समझ लो, सच्चाई को बैरिकेड नहीं किया जा सकता। कर लें जो करना है, मैं प्रधानमंत्री से नहीं डरता, मैं हमेशा देश हित में काम करता रहूंगा।”

राहुल गांधी ने ‘आरएसएस’ पर साधा निशाना

कर्नाटक दौरे के दौरान राहुल गांधी खादी ग्रामोद्योग पहुँचे। वहाँ उन्होंने तिरंगा झंडा बनाने वाली महिलाओं से बात करते दिखे। राहुल गांधी कल देर रात दिल्ली पहुंचते ही ट्वीट करके संघ और भाजपा पर निशाना साधा। साथ में उन्होंने कई तस्वीरें भी साझा की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “कर्नाटक खादी ग्रामोद्योग के सभी साथियों से मिलकर बहुत खुशी हुई। इतिहास गवाह है, ‘हर घर तिरंगा’ मुहीम चलाने वाले, उस देशद्रोही संगठन से निकले हैं, जिन्होंने 52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया। आज़ादी की लड़ाई से, ये कांग्रेस पार्टी को तब भी नहीं रोक पाए और आज भी नहीं रोक पाएंगे।”

भाजपा सांसद ने किया पलटवार

राज्यसभा सांसद और आरएसएस के स्वयंसेवक राकेश सिन्हा ने राहुल गांधी पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने इतिहास को याद दिलाते हुए कहा कि “सत्ता के लिए देश का विभाजन करा देने वाले लोग अखंड भारत के सेनानियों से देशभक्ति का प्रमाणपत्र माँग रहे हैं !” साथ ही उन्होंने ट्वीट करके लिखा, “‘आरएसएस के संस्थापक डॉ के बी हेडगेवार ने 1929 में पूर्ण स्वतंत्रता के लिए आगे बढ़ने के कांग्रेस के फैसले का स्वागत किया और 26 जनवरी 1930 को पूर्ण स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाने और राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने और पूजा करने के लिए सभी शाखाओं को परिपत्र जारी किया था।” सांसद राकेश सिन्हा ने दो तस्वीरों को भी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा कि “देखिए अंतर शास्त्री जी और नेहरू जी क तस्वीरों में तिरंगा नेहरू के पैरों को छू रहा है!”

संसद में ईडी के करवाई के खिलाफ कांग्रेस का हंगामा

राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि “मुझे ईडी का समन मिला और उन्होंने मुझे दोपहर 12.30 बजे बुलाया है। मैं क़ानून का पालन करना चाहता हूं, लेकिन जब संसद का सत्र चल रहा हो तो क्या उनका समन करना सही है? क्या पुलिस के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवासों का घेराव करना सही है?” बता दें, ईडी के करवाई के खिलाफ संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस के द्वारा जमकर हंगामा हुआ है। इसी वजह से लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है।

बता दें, ईडी लगातार नेशनल हेराल्ड मामले में एक्शन में नज़र आ रही है। बुधवार को दिल्ली स्थित नेशनल हेराल्ड दफ़्तर के एक हिस्से को सील कर दिया था। वहीं बुधवार रात में अचानक कांग्रेस दफ़्तर, सोनिया आवास और राहुल आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया था, जिसके बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई थी। राहुल गांधी तीन दिवसीय दौरे पर कर्नाटक में थे लेकिन उन्होंने कर्नाटक दौरे को बीच मे ही छोड़ कर रात 10 बजे दिल्ली पहुंच गए थे। हालांकि पुलिसबल को थोड़ी देर बाद तीनों जगहों से हटा लिया गया था।