NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोरोना के चलतें इन कारणों से 40 से 50 फीसदी बढ़ जाती है मौत की संभावना

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कि तंबाकू के सेवन का प्रचलन 200-10 में 34.6 फीसदी से घटकर 2017-17 में 28.6 फीसदी हो गया। यह सब राज्य और केन्द्र सरकारों के लगातार प्रयासों के चलते हो पाया है।

एक अध्ययन से पता चला है कि स्मोकिंग करने वालों में करीब 40 से 50 फीसदी ज्यादा कोरोना संक्रमण से गंभीर बीमारियां होने और मौत का खतरा बना रहता है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में हर साल करीब 13 लाख लोगों की मौत तंबाकू के चलते होती है, जिसका देश के विकास पर सामाजिक-आर्थिक रूप से असर पड़ता है। 

उन्होंने कहा कि राज्य और केन्द्र सरकारों के लगातार प्रयासों के चलते तंबाकू के सेवन का प्रचलन 200-10 में 34.6 फीसदी से घटकर 2017-17 में 28.6 फीसदी हो गया।

एक बयान में हर्षवर्धन का हवाला देते हुए यह कहा गया- “भारत में हर साल तंबाकू के सेवन से 13 लाख लोगों की मौत होती है। जबकि 3500 लोगों की रोजाना इससे मौत होती है जिसका असहनीय सामाजिक आर्थिक असर विकास पर पड़ता है. तंबाकू से मौत और लोगों के स्वास्थ्य के अलावा इसका प्रभाव देश के आर्थिक विकास पर भी पड़ता है.”

विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्टडी शीर्षक- इकॉनोमिक कॉस्ट्स ऑफ डिजिज एंड डेथ्स एट्रिब्यूटेड टू टोबैके यूज इन इंडिया में यह अनुमान लगाया गया है कि भारत में तंबाकू के चलते इससे होने वाली बीमारियों और मौत की वजह से अर्थव्यवस्था पर 1.77 लाख करोड़ रूपये का बोझ पड़ता है जो 1 फीसदी जीडीपी के बराबर है।

ये भी पढ़े – केंद्र सरकार ने ‘जल जीवन मिशन’ के तहत गुजरात को 3,411 करोड़ रुपये आवंटित किए